एक शब्द जो जिन्दगी को बदल
सकता है |
जब हम यह कहते है
क्या मैं यह काम कर सकता हूं
? (Can I do ?)
जैसे ही हम इस शब्द का
प्रयोग करते है यह शब्द हमें दो विकल्प प्रदान करता है, एक तो हम इस काम को कर सकते
है और दूसरा इस काम को नहीं कर सकते, और ज्यादातर लोग दूसरा विकल्प ही चुनते है|
जब हम यह कहते है
यह काम मैं कैसे कर सकता
हूं ? (How can I ?)
जैसे ही हम इस शब्द का
प्रयोग करते है यह शब्द हमारे मस्तिष्क को खोल देता है, और उस काम को करने के
अनगिनत विकल्प प्रदान करता है और लक्ष्य प्राप्ति को आसन ही नहीं, लक्ष्य को पूरा करने में
सहायक बन जाता है | इस शब्द का प्रयोग करके हम अपनी जिन्दगी बदल सकते है!
No comments:
Post a Comment